Short Description: MP Pt. Khushilal Sharma Govt. (Autonomous) Ayurveda College & Institute Recruitment-2024 | Project Manager & Data Entry Operator DEO | म.प्र. पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय (स्वशासी) आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान भर्ती – 2024 | प्रोजेक्ट मैनेजर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती, के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। वे उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं।
MP Pt. Khushilal Sharma Govt. (Autonomous) Ayurveda College & Institute Recruitment-2024 | Project Manager & Data Entry Operator DEO
पद का नाम : प्रोजेक्ट मैनेजर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर
Post Date: 09-11-2024
Total Posts: 02
Project Manager & Data Entry Operator DEO Vacancy 2024
Advt. No. 1913/2024
Important Dates महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 25/10/2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10/11/2024 (कार्यालय समय अनुसार शाम 05:00 बजे तक)
- वॉक इन इंटरव्यू की तिथि: इंटरव्यू की तिथि शॉर्ट लिस्टिंग के बाद कैंडिडेट की लिस्ट के साथ में वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी
सैलरी एवं रिक्तियों का विवरण Salary & Vacancy Details
पद का नाम | कुल पद | सैलरी प्रतिमाह |
प्रोजेक्ट मैनेजर | 01 | 45000/- |
डाटा एंट्री ऑपरेटर | 01 | 20000/- |
शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता
- प्रोजेक्ट मैनेजर पद के लिए विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से बी.ए.एम.एस. एवं क्लीनिकल विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि अनिवार्य है।
- डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से बीसीए एवं शासन द्वारा मान्यता प्राप्त सी.पी.सी.टी. सर्टिफिकेट ।
Application Fees आवेदन शुल्क
सभी आवेदकों के लिए यह आवेदन नि:शुल्क रहेगा !
Selection Process चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा !
Note: इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं
MP Pt. Khushilal Sharma Govt. (Autonomous) Ayurveda College & Institute Recruitment-2024 | Project Manager & Data Entry Operator DEO | म.प्र. म.प्र. पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय (स्वशासी) आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान भर्ती – 2024 | प्रोजेक्ट मैनेजर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती-2024 के लिए कैसे आवेदन करें ?
- सबसे पहले आपको पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय (स्वशासी) आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान भोपाल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.klsgaci.edu.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर Student & Employment News सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन दिया गया है।
- नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके एवं पढ़कर, आवेदन फार्म को डाउनलोड करके एक प्रिंटआउट निकालकर स्वच्छ एवं स्पष्ट अक्षरों में भरना है और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न करते हुए नीचे दिए गए कार्यालय के पते पर डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं !
आवेदन पत्र भेजने का पता
प्रधानाचार्य, पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय (स्वशासी) आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान, साइंस हिल्स, मैनिट के पीछे, नेहरू नगर-कोलार बायपास रोड भोपाल मध्य प्रदेश- 462003 दूरभाष क्रमांक : 0755-2970310
Important Links for Pt. Khushilal Sharma Govt. (Autonomous) Ayurveda College & Institute Recruitment-2024 MP
Official Website | Click Here |
Notification Download | Click Here |
Application Form Download | Click Here |
Join Whatsapp Group | Join Now |
Join Telegram Channel | Join Now |
Follow Us on Facebook Page | Follow Us |